Header Ads




शहडोल, नेपानगर उप-चुनाव वाले क्षेत्रों में 472 बल्क लीटर शराब जब्त


कटनी (04 नवंबर)-मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव वाले क्षेत्रों में विगत 26 अक्टूबर के बाद अब तक 472 बल्क लीटर शराब जब्त की गयी। इसका अनुमानित मूल्य एक लाख 38 हजार रुपये से अधिक है। शहडोल संसदीय क्षेत्र के शहडोलअनूपपुरकटनी एवं उमरिया में इस दौरान 69 छापे की कार्यवाही में 44 प्रकरण दर्ज किये गये। कार्रवाई में 44 व्यक्ति गिरफ्तार किये तथा 46 हजार रुपये की 159 बल्क लीटर शराब जब्त की गयी। इसी तरह नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये 91 छापे में 41 प्रकरण में 14 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। छापे में 92हजार 22 रुपये मूल्य की 313 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी।

No comments

Powered by Blogger.