Header Ads




उप-चुनाव वाले क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जायेंगे


राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी
कटनी (04 नवंबर)- मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर माना जायेगा। राज्य शासन ने इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। इनमें पुलिस महानिदेशक सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े पुलिस मुख्यालय के अधिकारीजबलपुरशहडोल और इंदौर के रेंज पुलिस महानिरीक्षक और शहडोलअनूपपुरउमरियाकटनीबुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक तथा उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये आयोग को प्रतिनियुक्ति पर सौंपा गया है।

No comments

Powered by Blogger.