प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 1 को थमाया नोटिस
कटनी (03 अक्टूबर)- निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के सहायक मानचित्रकार मुख्तयार अहमद को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा चेतावनी पत्र.जारी करते हुए ताकीद किया गया है कि वे दिये गये आदेशों का तत्काल पालन करें।
जारी निर्देश में कहा गया है कि 26 अक्टूबर को प्रशिक्षण लेने हेतु आपको निर्देशित किये जाने के बावजूद आपके द्वारा प्रशिक्षण न लिया जाना घोर लापरवाही का कृत्य है। भविष्य के लिये सचेत रहें एवं मतदान दल के आगामी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
इसी क्रम में प्रधान अध्यापक संकुल मा0वि0 बहोरीबंद रामशरण मिश्रा के प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण से इस संबंध में प्रतिवेदन के साथ वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
No comments