मतदान कराने के लिये प्रशिक्षित हुए 348 दल
दो दिवसीय प्रशिक्षण
में सीखीं निर्वाचन की बारीकियां

आयोजित प्रशिक्षण मे मतदान
दलो को निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियां दी गई।इस दौरान प्रशिक्षण नोडल अधिकारी
एन.डी.गुप्ता और सहायक नोडल अधिकारी के.डी. सिंह ने प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया
ओर आयोजित प्रशिक्षण मे पहुंच कर मतदान दलो को उनके कार्यो एवं दायित्वों के संबंध
मे जानकारी दी।
जिला पंचायत मे मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र
असाटी ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलो को बताया कि मतदान के दिन मतदाता द्वारा वोट
डालने के बाद मतदाता सूची मे चिन्हित कैसे करना है। इसके साथ-साथ विशेष परिस्थतियों
मे कार्य करने के संबध मे जानकारी दी गई।
मतदाता दिव्यांग व्यक्ति है या बहुत बुजुर्ग है,
तो उसके साथ एक साथी
की व्यवस्था होगी। उससे घोषणा पत्र भरवायें। इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी
गई। प्रशिक्षण मे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे बताया
गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरूप सभी को कार्य करना है।
प्रशिक्षण मे मतदान दलो की जिज्ञासाओं
का समाधान किया गया । मतदान के लिये 348 मतदान दलो का गठन किया गया है । जिसमे 1392 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल
हैं। अंतिम चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 348 मतदान दलो को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान दल बिना डरे निष्पक्ष, निर्विघ्न, शंाति पूर्वक मतदान कराये
। इस दौरान मतदान दलो मे लगे अधिकारी व कर्मचारीयों ने इवीएम के संचालन की समस्त जानकारीयां
ली। प्रशिक्षण मे सामग्री वितरण से लेकर मतदान तथा सामग्री वापिसी से संबंधित सभी जानकारियां
मतदान दलो को दी गई।
No comments