Header Ads




पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण आज



कटनी (11 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत जिले की आने वाली बड़वारा विधानसभा में तैनात पुलिस बलों एवं अर्धसैनिक बलों का प्रशिक्षण रखा गया है। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने बताया कि प्रशिक्षण आज शनिवार को 2 चरणों में जनपद पंचायत बड़वारा में आयोजित होगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर आर0के0 बारीविनय दुबे और डॉ0 अनिल मिश्रा प्रशिक्षण देंगे।

No comments

Powered by Blogger.