Header Ads




14 नवंबर को होगा ईव्हीएम मशीनों के सीलिंग एवं कमिश्निंग का कार्य


कार्य के लिये 32 तकनीकी अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
कटनी (12 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत जिले की बड़वारा विधानसभा में निर्वाचन होना है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के लिये उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों के सीलिंग एवं कमिश्निंग के लिये 32 तकनीकी अधिकारियों की ड्यूटी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा लगाई गई हैं। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे से उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में उपस्थित होकर ईव्हीएम सीलिंग एवं कमिश्निंग का कार्य करें। निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित न होने वाले अधिकारियों के विरुद्व नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी तकनीकी अधिकारी नोडल अधिकारी ईव्हीएम एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूप मिश्रा के नियंत्रण में कार्य करेंगे।

            ईव्हीएम मशीनों की सीलिंग एवं कमिश्निंग के लिये जिनकी ड्यूटी लगाई गई है। इनमें सहायक यंत्री ए0के0 सिंगौर व सहायक यंत्री टी0पी0 गुर्दबानसहायक यंत्री सी0एल0 साकेतआर0के0 जैन और उपयंत्री विवेक मिश्रावी0के0 राठौरआर0के0 असाटीडी0एस0 बघेलनिलेश शुक्लाहीरालाल मिश्रा0पी0 गुप्ताअतीक खानत्रिभुवन सिंहमनीष हल्दकारशिवम सोनीअमित विश्वकर्माइकबाल खानअजय केसरवानीसी0बी0 चौबेआर0बी0 सिंहआई0पी0 साकेतदीपक तिवारीएस0पी0 सोनीआर0के0 नामदेवआर0के0 बत्रासुशील दुबेएस0एल0 सेनअनिल कुररियाएम0पी0 पाठकपी0के0 प्यासी और शेख अफरोज शामिल हैं।

No comments

Powered by Blogger.