प्रशिक्षण में अनुपस्थित, 4 को शोकाज जारी
कटनी (11 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्विघ्न कराने के लिये कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा सभी तैयारियां कराई जा रही हैं। इसी कडी़ में 10 नवंबर को मतदान दलों को अंतिम चरण का प्रथम दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में मतदान दलों को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिन्हे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये हैं।
इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गैरतलाई के वरिष्ट अध्यापक सुरेन्द्र सिंह पटेल, इटौरा संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिनगौड़ी के अध्यापक सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, शासकीय शाला सिजहरा के सहायक अध्यापक सुरेश प्रसाद गुप्ता और भू-अभिलेख अनुरेखक राजेश यादव शामिल हैं। इन चारों को ही कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब दो दिवस के भीतर देने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं। जवाब समाधान कारक न होने की स्थिति में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
No comments