Header Ads




मतदान सामग्री वितरण व वापसी के लिये तैयारियां तेज

व्यवस्थायें हो बेहतरकलेक्टर ने दिये निर्देश
कटनी (13 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये मतदान 19 नवंबर को होना है। मतदान दलों का सामग्री का वितरण 18 नवंबर को किया जायेगा। पहली बार कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में बड़वारा से ही मतदान दलों को सामग्री वितरित की जायेगी। साथ ही मतगणना भी 22 नवंबर को बड़वारा में होगी। निर्वाचन के किसी भी कार्य में कोइ्र भी कमी न रहे। इसकी मॉनीटरिंग कलेक्टर द्वारा सतत् रुप से की जा रही है।
लोकसभा उपनिर्वाचन में बड़वारा विधानसभा में पहली बार विधिवत् कार्य-योजना तेयार कर मतदान दलों को मतदान सामग्री के वितरण के लिये 278 टेबल्स लगाई जा रही हैं। इसके पीछे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले की मंशा है कि सहजता व सरलता से मतदान दलों को सामग्री जल्दी से जल्दी उपलब्ध हो और मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हों। इसी तरह मतदान दल सामग्री वितरण के लिये भी बेहतर प्लानिंग बनाई गई है।

मतदान सामग्री वितरण के लिये मॉडल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा के परिसर में नोडल अधिकारी गौरव पुष्प्प की मॉनीटरिंग में कार्य किया जा रहा है। सामग्री वितरण के वितरण स्थल पर रिजर्व दल के लिये पृथक से बैठक व्यवस्था की जा रही है। मतगणना के लिये भी लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेटिंग की जा चुकी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैरिकेटिंगसुरक्षापर्याप्त रौशनी और सीसीटीव्ही कैमरों के लिये भी निर्देशित किया है।

No comments

Powered by Blogger.