मतदान सामग्री वितरण व वापसी के लिये तैयारियां तेज
व्यवस्थायें हो बेहतर, कलेक्टर ने दिये निर्देश

लोकसभा उपनिर्वाचन में बड़वारा विधानसभा में पहली बार विधिवत् कार्य-योजना तेयार कर मतदान दलों को मतदान सामग्री के वितरण के लिये 278 टेबल्स लगाई जा रही हैं। इसके पीछे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले की मंशा है कि सहजता व सरलता से मतदान दलों को सामग्री जल्दी से जल्दी उपलब्ध हो और मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हों। इसी तरह मतदान दल सामग्री वितरण के लिये भी बेहतर प्लानिंग बनाई गई है।
मतदान सामग्री वितरण के लिये मॉडल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा के परिसर में नोडल अधिकारी गौरव पुष्प्प की मॉनीटरिंग में कार्य किया जा रहा है। सामग्री वितरण के वितरण स्थल पर रिजर्व दल के लिये पृथक से बैठक व्यवस्था की जा रही है। मतगणना के लिये भी लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेटिंग की जा चुकी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैरिकेटिंग, सुरक्षा, पर्याप्त रौशनी और सीसीटीव्ही कैमरों के लिये भी निर्देशित किया है।
No comments