आज होगा ईव्हीएम मशीनों के सीलिंग एवं कमिश्निंग का कार्य
कटनी (13 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन
के तहत जिले की बड़वारा विधानसभा में निर्वाचन होना है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान
के लिये उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों के सीलिंग एवं कमिश्निंग का कार्य
आज सोमवार को बड़वारा में होगा। इसकेे लिये 32 तकनीकी अधिकारियों
की ड्यूटी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा लगाई गई हैं। सभी
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, 14 नवंबर सोमवार को प्रातः
10 बजे से उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में उपस्थित होकर ईव्हीएम सीलिंग
एवं कमिश्निंग का कार्य करें। निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित न होने वाले अधिकारियों
के विरुद्व नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
No comments