Header Ads




पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने जाना निर्वाचन में अपना दायित्व


मास्टर ट्रेनर्स ने दिया प्वाइंट-टू-प्वाइंट प्रशिक्षण
कटनी (12 नवंबर)- शनिवार को जनपद पंचायत बड़वारा के सभागार में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल को प्रशिक्षण दिया गया। शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के मद्धेनजर आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने दोनों ही बलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान दिवस के पूर्वमतदान दिवस के दिनमतदान समाप्ति के पश्चात केन्द्र से वापसीचुनाव के दिन वाहनों के प्रयोगअति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मियों के लिये महत्वपूर्ण जानकारी और थाना प्रभारी या बीट में नियुक्त पुलिस बल के लिये आवश्यक निर्देशों की जानकारी दी। 
मतदान दिवस के पूर्व गतिविधियों की दी जानकारी
             प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को स्टेप-टू-स्टेप मतदान दिवस के पूर्व की गतिविधियों की जानकारी दी। इसमें उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को -
·         ड्यूटी पर जाने के पूर्व अपना आईडी कार्ड प्राप्त करदेखकरपढ़कर समझ लेने और यदि कोई शंका हो तो चुनाव सैल से समाधान कर लेने की बात कही।
·         ड्यूटी कार्ड के साथ परिचय पत्र अवश्य रुप से रखने को कहा।
·         ड्यूटी के निर्धारित स्थान पर समय से पहुंचने।
·         मोबाईल फोन पूर्ण चार्ज कराकर रखने।
·         ईव्हीएम व अन्य मतदान सामगी को सुरक्षा प्रदान करने।
·         मतदान केन्द्र पर पहुंचने के पश्चात मतदान कर्मियों के साथ विश्राम करने एवं मतदान केन्द्र के बाहर कदापि नहीं जाने।
·         किसी उम्मीदवारपार्टी या एजेन्ट द्वारा दिया भोजन या अन्य वस्तु ग्रहण न करने।
·         ठंड के मौसम को देखते हुए अपेक्षित सर्तकता बरतते हुये आवश्यक सामग्री व संसाधन रखने को कहा।
मतदान दिवस हेतु केन्द्र पर आवश्यक निर्देश
मतदान दिवस पर किये जाने वाले आवश्यक कार्यों की जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर्स ने जवानों को बताया कि -
·         मतदान केन्द्र पर सकुशल मतदान संपन्न करने का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित पीठासीन अधिकारी का है। बिना पीठासीन अधिकारी की अनुमति एवं अपेक्षा के मतदान केन्द्र के अंदर पुलिस बल का अनावश्यक प्रवेश नहीं किया जायेगा।
·         मतदान दिवस के दिन प्रारंभ में ही अधिकांश मतदान केन्द्रों पर उत्साहित मतदाताओं की अत्याधिक भीड़ एकत्र हो जाती है अतः मतदान प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व से ही अपनी ड्यूटी पर सतर्क हो जायें।
·         महिलाओं एवं पुरुषों की अलग-अलग कतार बनवायें।
·         पोलिंग बूथ के अंदर मतदाताओं की पहचान को लेकर पोलिंग एजेंट के मध्य किसी प्रकार का विवाद होने पर इसका समाधान संबंधित पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा किया जायेगा।
·         मतदान केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे समस्त कर्मचारीपीठासीन अधिकारी द्वारा जारी प्रवेश पत्र शरीर पर सामने की ओर आसानी से दिखने वाले भाग पर लगायेंगे।
·         मतदान बूथ के अंदर प्रवेश के लिये अधिकृत व्यक्ति-प्रत्याशीप्रत्याशी के एजेंटप्रत्याशी का बूथ एजेंटनिर्वाचन से जुड़े अधिकारीअधिकृत मीडिया कर्मीमतदान के लिये विकलांग की सहायतार्थ व्यक्ति (किन्तु वैद्य पहचान पत्र या अधिकार पत्र होने पर ही) पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश करें। यह सुनिश्चित करें।
·         अधिकृत मीडिया कर्मी द्वारा पोलिंग बूथ को बाहर से व्यक्तिगत ढ़ंग से कव्हरेज किया जा सकता है। तथा कोई भी मीडिया कर्मी मतदान केन्द्र में बिना वैद्य पास के प्रवेश नहीं करेगा। और न ही एैसा कोई कार्य व फोटो आदि लेजिससे मतदान की गोपनीयता भंग हो। यह भी आप लोगों के द्वारा सुनिश्चित किया जाये।

            प्रशिक्षण में बड़वाराबरहीविजयराघवगढ़ और कैमोर थाने के अधिकारियोंकर्मचारियों सहित सीआरपीएफ के समस्त बल ने भी प्रशिक्षण लिया।

No comments

Powered by Blogger.