निर्वाचन में पाई-पाई की होगी मॉनीटरिंग
लोकसभा उपनिर्वाचन-2016
कलेक्टर ने नियुक्त किये सहायक व्यय प्रेक्षक
कटनी (19 अक्टूबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी विशेष गढ़पाले द्वारा शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के बड़वारा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग के लिये सेल गठित की है। इसके लिये उन्होने सहायक आयुक्त वाणिज्यकर राजेन्द्र मर्सकोले एवं वाणिज्यकर अधिकारी बी.के.मिश्रा को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संबंधित को निर्देषित किया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग को संवीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने में व्यय प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी का सहयोग करेंगे। सभी कार्यों की दैनिक रिपोर्ट व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी से संबंधित छायाप्रति प्रेक्षण रजिस्टर व साक्ष्यों के फोल्डर का रख-रखाव का प्रतिदिन निरीक्षण व परीक्षण करेंगे।
No comments