Header Ads




आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से होगा पालन

लोकसभा उपनिर्वाचन-2016
जिला स्तरीय विधानसभा क्षेत्रवार टीम गठित
कटनी (19 अक्टूबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा जिला स्तरीय विधानसभा क्षेत्रस्तरीय टीमों का गठन किया गया है। संबंधित टीमों को निर्देषित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का विधिवत पालन सुनिश्चित करायें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। प्रतिदिन की दैनिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कटनी नोडल अधिकारी एमसीसीओ को निधारित प्रपत्र में भेजें।
जिला स्तरीय टीम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. के.डी. त्रिपाठी प्रभारी अधिकारी होंगे। 3 सदस्यों में .एस.पी. यषपाल सिंह राजपूत, एसडीओ बहोरीबंद विमलेश सिंह एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव पुष्प होंगे।

विधानसभा स्तरीय टीम में अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र बड़वारा राजेन्द्र प्रसाद पटैल, तहसीलदार बड़वारा एंतोनिया एक्का वानखेड़े, प्रभारी तहसीलदार ढीमरखेड़ा अरविंद यादव, जनपद पंचायत कटनी, बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य के रुप में नियुक्त किये गये हैं।

No comments

Powered by Blogger.