दो दिन के लिये 380 कोटवार, वनपाल एवं वन संरक्षक होंगे विशेष पुलिस अधिकारी
कटनी (11 नवंबर)- कोटवार, वनपाल एवं वन संरक्षक 2 दिन के लिये विशेष पुलिस अधिकारी होंगे। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक - 91 बड़वारा में निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से मतदान संपन्न कराने के लिये पुलिस अधीनियम धारा 17 के अंतर्गत 350 कोटवारों एवं 30 वनपाल व वन संरक्षक को विशेष पुलिस अधिकारी के अधिकार प्रदान किये है। यह अधिकार इन कोटवारों, वनपाल, वन संरक्षकों को 2 दिन के लिये 18 नवंबर एवं 19 नवंबर को होंगे। 18 नवंबर 2016 को मॉडल स्कूल बड़वारा जिला कटनी में मतदान सामग्री वितरण एवं 19 नवंबर 2016 को मतदान समाप्ति पश्चात मतदान दल द्वारा मॉडल हायर सेकेडरी स्कूल बड़वारा में मतदान सामग्री वापस करने तक के लिये दिये गये हैं।
No comments