Header Ads




शहडोल संसदीय क्षेत्र में सोलह लाख से अधिक मतदाता डालेंगें वोट


कटनी (11 नवंबर)-  मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिये 19 नवम्बर को होने वाले मतदान में 18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगें। दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को लेकर की जा रही तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में है।

शहडोल लोकसभा सीट के लिये शहडोलअनूपपुरउमरिया तथा कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 16 लाख 787 मतदाता वोट डालेंगें। इनमें पुरुष 8 लाख 25 हजार 873 और महिला मतदाता 7 लाख 74 हजार 889 है। थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 25 तथा सर्विस वोटर 400 है। निर्वाचन क्षेत्र का जेंडर रेश्यो 938 है। दो नवम्बर की स्थिति में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाता 41 हजार 753 है। इनमें पुरुष 24 हजार 189, महिला 17 हजार 559 और थर्ड जेंडर के 5 मतदाता है। कुल मतदाता में युवा मतदाताओं का प्रतिशत 2.46 है। शहडोल संसदीय क्षेत्र में जनसंख्या का मतदाता अनुपात 60.37 है।

No comments

Powered by Blogger.