कटनी (05 नवंबर)- संसदीय क्षेत्र शहडोल उपनिर्वाचन 2016 मे नैतिक मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर द्वारा गठित 31 दल विभिन्न ग्रामों में पहुंचे। यहां पर दलों द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को मताधिकार की शक्ति की जानकारी दी गई। वहीं नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित भी किया गया। कहीं चौपाल लगाई गई, तो कही ंरैलियों का आयोजन जागरुकता दलों ने किया। इसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया। चौपालों में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन भी किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को बताया गया कि शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 में 19 नवंबर को अपने मत का उपयोग करें। और नैतिक मतदान करें।
मतदान केन्द्र 78 शासकीय प्राथमिक शाला भवन अमगवां में भी मतदाता जागरुकता के लिये निर्धारित गतिविधियां कराई गईं। जिनके माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिये जागरुक किया गया इस दौरान व्याख्याता आर0के0 बारी, विनय दुबे, रामसिंह मरावी, ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ0 के0डी0 त्रिपाठी ने बताया कि मतदाता जागरुकता के लिये 48 एैसे मतदान केन्द्र जहां पिछले निर्वाचन के दौरान अल्प मतदान प्रतिशत रहा है। वहां पर मतदाता जागरुकता के लिये तिथियां निर्धारित करते हुए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी 7 नवंबर को ढीमरखेड़ा की पौनिया एवं ढहुली, महंगवा, भटगवां, बड़वारा की भजिया, भगनवारा में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।
No comments