मतदान एवं मतगणना के दौरान मौजूद रहेगी मेडिकल टीम
कटनी (15 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन में सामग्री वितरण एवं वापसी का कार्य 18 नवंबर को किया जाना है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चिकित्सीय व्यवस्थाओं को दुरुस्थ रखने एवं मेडिकल टीम की तैनाती के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्र ही मेडिकल टीम का गठन करने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के तहत 18 नवंबर से 19 नवंबर तक मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के लिये 1 मेडिकल ऑफीसर को मेडिकल किट एवं स्टाफ के साथ मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बड़वारा में उपस्थित रहना है। वहीं सेक्टर ऑफीसर के साथ भेजी जाने वाली मेडिकल टीम की जानकारी शीघ्र ही उपलब्ध करायें।
साथ ही मतगणना के दिन 22 नवंबर को मतगणना स्थल मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बड़वारा में 1 मेडिकल ऑफीसर को स्टाफ एवं मेडिकल किट सहित उपस्थित रखने के भी आदेश दिये हैं।
No comments