प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों का रेंडमाईजेशन
मतदान दल गठित
कटनी (06 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 के लिये मतदान दलों का रेंडमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनिल मेश्राम और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले की उपस्थिति में किया गया। यह रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 सुनन्दा पंचभाई, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी अखिलेश जैन संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने मतदान दलों में लगे कर्मचारियों के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद प्रेक्षक की अनुमति से मतदान दलों का रेंडमाईजेशन किया गया। मतदान दल के लिये 1600 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को द्वितीय रेंडमाईजेशन के दौरान 1392 कर्मचारी मतदान दल में शामिल किये गये तथा मतदान दलों का गठन किया गया। इन मतदान दलों में पीठासीन सहित पी-1, पी-2, पी-3 रहेंगे जो मतदान दल में कार्य करेंगे।
No comments