मतगणना के लिये लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
मतगणना स्थल की तीन स्तर पर होगी सुरक्षा
कटनी (15 नवंबर)- मतगणना के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशन मे तैयारियां की जा रही है। इसके लिये मतगणना कार्य मेे लगे अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके लिये मंगलवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष मे प्रशिक्षण आयोजित किया गया अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुनंदा पंचभाई मौजूद रही उन्होने मतगणना से संबंधित समस्त जानकारी प्रशिक्षण में दीं। उन्होने बताया की मतगणना के दिन तीन स्तर पर सुरक्षा रहेगी मतगणना कक्ष में मोबाईल पेजर आई-पेड आदि ले जाना वर्जित रहेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 सुनन्दा पंचभाई ने मतगणना टेबिल की व्यवस्थाओ आदि के संबंध में विस्तार से बताया।
108 अधिकारियों, कर्मचारियों को मतगणना के लिये प्रशिक्षित किया गया। मतगणना के कार्य में 59 मतगणना सहायक, 30 मतगणना पर्यवेक्षक, 29 माईक्रो ऑब्जर्वर लगे हैं। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एन0डी0 गुप्ता, सहायक नोडल प्रशिक्षण के0डी0 सिंह मास्टर ट्रेनर सुनील वाजपेयी, राजेन्द्र असाटी, मुकेश द्वीवेदी, ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि, मतगणना स्थल पर पहली सुरक्षा 100 मीटर पर रहेगी जहॉ परिचय पत्र होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।
दूसरी सुरक्षा मतगणना परिसर के गेट पर रहेगी जहॉ पर अंदर आने वाले व्यक्तियों को चैक कर ही अंदर आने दिया जायेगा तीसरी सुरक्षा मतगणना कक्ष के दरवाजो पर होगी। मतगणना टेबल पर तीन अधिकारी रहेंगे अभ्यार्थीयो के एजेंटो को निर्धारित प्रारूप 18 में अवेदन करने पर परीचय पत्र जारी किया जायेगा। एक टेबल के लिये एक मतगणना एजेंट की नियुक्ति की जायेगी। मतगणना में 14 टेबलें लगायी जायेंगी। यह दो 7-7 के रो में रहेंगी। सभी प्रकार की सीलो को चेक करने के उपरांत नियंत्रण युनिट का स्वीच ऑन किया जायेगा। अभ्यार्थीयो के पक्ष में प्राप्त परिणामों का प्रदर्शन किया जायेगा जिसे गणना सुपरवाइजर मतपत्र भाग दो में अंकित करेंगे। इसके साथ साथ नियमानुसार मतगणना एजेंटो के हस्ताक्षर भी करवाये जायेगे।
'top job gyan'very good information,apki post bhahut achhi lagi thanku frind'good work'
ReplyDelete