Header Ads




निर्भीकता के साथ निष्पक्ष निर्वाचन करायें - सामान्य प्रेक्षक श्री मेश्राम

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
लोकसभा उपनिर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजानवाचारों को सराहा
कटनी (04 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्षनिर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें करें। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये सभी मूल-भूत सुविधा मुहैया कराई जाये। इसमें पेयजलबिजलीटॉयलेट हो। विकलांग एवं वृद्व मतदाताओं की सुविधा के लिये रेम्प अवश्य रहे। यह निर्देश शुक्रवार को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल मेश्राम (आईएएस 200 बैचतमिलनाडू कैडर) ने दिये। इस अवसर पर पंुलिस प्रेक्षक डीआईजी श्री सुरेंन्द्र पाल सिंह परमार (पंजाब कैडर) और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे।
निर्भीकता से करायें निष्पक्ष निर्वाचन
            निर्वाचन कार्यों की समीक्षा के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक श्री मेश्राम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना किसी भय व दबाव के इस निर्वाचन को निर्भीकता के साथ निष्पक्ष रुप से संपन्न करायें। किसी भी तरह की कठिनाई आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा मुझसे संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करानेमतदाता पर्ची का समय से वितरण करने के निर्देश भी श्री मेश्राम द्वारा दिये गये। उन्होने उपनिर्वाचन में बनाये गये ट्रांसपोर्टेशन प्लान की जानकारी भी प्राप्त की।
पुलिस फोर्स के डिप्लॉयमेंट की ली जानकारी
            शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के अंतर्गत आने वाली जिले की बड़वारा विधानसभा में सामान्य प्रेक्षक ने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में पुलिस फोर्स के डिप्लॉयमेंट की जानकारी भी पुलिस अधीक्षक से मांगी। इस पर एसपी श्री तिवारी द्वारा उन्हें डिप्लॉयमेंट प्लान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही श्री मेश्राम ने ईव्हीएम मशीनों की भौतिक स्थिति की जानकारी भी मांगीइस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले विस्तार से जानकारी उन्हें दी।
मतदाताओं को करें जागरुक
            बैठक में सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरुक करने की बात कही। इस पर जिले में स्वीप के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्हें दी। कलेक्टर ने बताया कि एैसे मतदान केन्द्र जहां पूर्व निर्वाचन में 10 प्रतिशत या उससे कम मतदान हुआ है। वहां पर स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से विशेष जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है। एैसे मतदान केन्द्रों में विशेष रुप से 5 दिवसीय विशेष मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया है। जहां पर रैलियों के माध्यम से इस अभियान को गति दी जा रही है। वहीं परिचर्चासंगोष्ठीग्राम चौपाल भी आयोजित कर ग्रामीण जनों को मतदान के प्रति जागरुक कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन भी चौपालों में किया जा रहा है।
बड़वारा में मतदान सामग्री वितरण के साथ ही होगी मतगणना
            बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बड़वारा विधानसभा के निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रेक्षक को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 241 स्थानों पर 278 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जहां पर मतदाताओं के लिये सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इन केन्द्रों के संबंधित बीएलओ के साथ ही विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिये जा चुके हैं। इस बार लोकसभा उपनिर्वाचन में आने वाली जिले की बड़वारा विधानसभा के लिये मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना का कार्य बड़वारा में ही कराया जायेगा।
101 क्रिटिकल मतदान केन्द्र
प्रेक्षक श्री मेश्राम को कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी उन्होने बताया कि 278 मतदान केन्द्रों में से 101क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। इनमें जहां भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी वहां वेबकास्टिंग कराई जायेगी। साथ ही सभी क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वीडियों रिकॉर्डिंग होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने सामान्य प्रेक्षक को पुलिस डिप्लॉयमेंट की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
स्ट्रांगरुम की सुरक्षा के किये गये चाक-चौबंद इंतजाम
सामान्य प्रेक्षक द्वारा ली जा रही उपनिर्वाचन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि बड़वारा के मॉडल स्कूल में स्ट्रांगरुम बनाया गया है। उसका डिजिटल मैप भी प्रोजेक्टर पर प्रेक्षक गणों को दिखाया गया। कलेक्टर ने स्ट्रांगरुम की सुरक्षा के लिये किये गये चाक-चौबंद इंतजामों की जानकारी भी दी। उन्होने बताया कि स्ट्रांगरुम की चौबीसों घंटे निगरानी के लिये 4 सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। ं
278 टेबल्स पर सामग्री वितरण, 20 पर सामग्री वापसी
सामान्य प्रेक्षक को मतदान सामग्री वितरण और वापसी की जानकारी देते हुए श्री गढ़पाले ने बताया कि मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 278 अलग-अलग टेबल्स पर किया जायेगा। वहीं 20 टेबल्स पर सामग्री की वापसी की जायेगी। मतदान सामग्री के साथ ही मतदान दलों को विशेष मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें सभी आवश्यक दवाईयों का समुचित स्टॉक होगा।
कम्युनिकेशन प्लान के लिये मोबाईल एप
बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सामान्य प्रेक्षक श्री मेश्राम को कम्युनिकेशन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि उपनिर्वाचन में एक मोबाईल एप का निर्माण कराया गया है। ये ऑफलाईन मोड पर काम करेगा। शीघ्र ही इसे ऑनलाईन कर दिया जायेगा। इसमें सभी संबंधित अधिकारियोंपुलिस अधिकारियोंबीएलओस के मोबाईल नंबर उपलब्ध रहेंगे। जिन्हें क्लिक कर सीधे कॉल किया जा सकेगा। साथ ही एप में प्रत्येक मतदान केन्द्र की सामान्य जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। इस पर सामान्य प्रेक्षक श्री मेश्राम द्वारा नवाचार को सराहा गया। उन्होने कहा कि यह बेहतर है। इससे आपको मतदान दिवस पर आसानी होगी।
यह भी दी जानकारी
पीठासीन अधिकारी की डायरी मेनपॉवर मेनेजमेंटमूवमेंट प्लानकम्युनिकेशन प्लान एवं रनर्सस्थानीय स्तर पर किये जाने वाले इंतजामईव्हीएम मशीनों की स्थितिप्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं दी जाने वाली अनुमतिस्टेंडिंग कमेटी की संपन्न हुई बैठकों एवं आगामी चरण की बैठकोंएमसीसी मॉनीटरिंग व्यवस्थास्वीप प्लान की भी पृथक-पृथक विस्तृत जानकारी प्रेक्षक श्री मेश्राम को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले द्वारा दी गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 के0डी0 त्रिपाठीएआरओ लोकसभा उपनिर्वाचन जे0पी0 धुर्वेसामान्य प्रेक्षक के लाईजनिंग ऑफीसर एम0एल0 सोनी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments

Powered by Blogger.