मॉकपोल के लिये 151 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
कटनी (29 अक्टूबर)- दिखावटी मतदान (मॉकपोल) के लिये सेंट्रल गवर्नमेंट के 151 अधिकारियों को गत दिवस नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी मेनपॉवर मैनेजमेंट ने बताया कि, शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन-2016 में दिखावटी मतदान कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर 151 अधिकारियों, कर्मचारियों को माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। जिन्हें इस कार्य के लिये आदेशित किया गया है।
माईक्रो ऑब्जर्वर में स्टील आथॉरिटि ऑफ इंडिया के 12, बैंक ऑफ बडौदा के 1, यूनियन बैंक ऑफ कटनी के 11, ऑर्डिनेंस फेक्ट्री कटनी 75, सेंट्रल स्कूल एनकेजे के 12, एलआईसी-01 एवं एलआईसी-02 के क्रमशः 11 एवं 18 और सेंट्रल स्कूल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 11 अधिकारी, कर्मचारी इनमें शामिल हैं।
नवनियुक्त माईक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देशित किया गया है कि वे उन्हें सौंपे गये कार्यों का निर्वहन करें।
No comments