शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन-2016 - प्रशिक्षण सेल गठित
लोकसभा उपनिर्वाचन-2016
कटनी (19 अक्टूबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन-2016 के बड़वारा विधानसभा के क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के सफल संचालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने पृथक से प्रशिक्षण सेल गठित की है। इसमें परियोजना संचालक आत्मा एन.डी.गुप्ता को नोडल अधिकारी एवं वरिष्ट सहकारिता निरीक्षक के.डी.सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
प्रशिक्षण सेल में 14 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संलग्न किया जाकर विभिन्न कार्य सौंपे गये हैं।
·
प्राध्यापक शासकीय तिलक कॉलेज डॉ. सुंनील वाजपेयी एवं व्याख्याता डाईट कटनी राजेन्द्र असाटी मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये है।
·
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी अभिलाष सिंह, पंचायत समन्वयक अधिकारी नरेन्द्र रुपेरिया कम्पयूटर प्रोग्रामर उपेन्द्र दास गुरु, सहायक ग्रेड-2 योगेश कुमार स्वर्णकार, सहायक ग्रेड-3 विजयगर्ग एवं के.के. पाण्डे सहित अन्य पॉच कर्मचारियों को सेलसहायक के रुप के नियुक्त किया गया है।
No comments