बड़वारा में स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
कलेक्टर
ने दी विस्तार से निर्वाचन संबंधी जानकारी
कटनी (19 अक्टूबर ) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले की
अध्यक्षता में जनपद पंचायत बडवारा के सभाकक्ष में स्टेडिंग कमेटी की बैठक आज
संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री गढ़पाले ने राजनैतिक दलो को निर्वाचन से संबंधित
जानकारी विस्तार से दी। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष निर्विघ्न व
शांतिपूर्ण निर्वाचन की तैयारी की गई है। साथ ही भारत निर्वाचन द्वारा अब तक जारी
सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की जानकारी भी स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में उन्होने
दी।
उन्होंने मतदान,
नाम निर्देशन, आदर्श आचरण संहिता का पालन, धारा 144 एवं शस्त्र जमा करने सहित कई महत्वपूर्ण
जानकारी भी उपलब्ध कराई। कलेक्टर ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को
अनुमति के लिये प्राधिकृत अधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस सभा,
रैली, वाहन, लाउडस्पीकर
आदि की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, ढीमरखेडा और कटनी
द्वारा उनसे संबंधित क्षेत्र के लिये दी जायेगी।
कलेक्टर ने आदर्श
आचार संहिता के संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि जनप्रतिनिधियो के लिये दी
जाने वाली शासकीय सुविधाआंे पर पूरे जिले मे रोक रहेगी। पूरे जिले के लायसेंसी
शस्त्र जमा होंगे। इसके साथ ही-
·
निर्वाचन प्रक्रिया
पर आयोग, प्रेक्षकों एवं जिला प्रशासन पैनी नजर रखेगा।
·
बड़वारा मॉडल स्कूल
में मतदान सामग्री वितरण, वापसी व मतगणना
होगी।
·
स्ट्रांग रूम एवं
सभी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी ।
·
बिना अनुमति वाहन,
रैली, प्रचार-प्रसार, ध्वनि
विस्तारक यंत्रों का प्रयोग व अन्य कार्य नहीं किए जा सकेंगे।
·
आदर्श आचरण संहिता
प्रभावशील वाले क्षेत्रों में 50 हजार तक नगद राशि
ले जाने की रहेगी अनुमति।
·
आदर्श आचरण संहिता
का सभी को सख्ती से पालन करना होगा आवश्यक।
·
निर्वाचन संबंधी
क्षेत्रों में धारा 144 प्रभावशील।
कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के
पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियॉं प्रदान की। उन्हें
इससे संबंधी फोल्डर भी प्रदान कराए।
बैठक में अपर
कलेक्टर श्रीमति सुनंदा पंचभाई, सीईओ जिला पंचायत
डॉ.के.डी.त्रिपाठी, एडीशनल एसपी यशपाल राजपूत, एसडीएम बड़वारा एवं ढ़ीमरखेड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मान्यता
प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
No comments