Header Ads




कॉल सेंटर, कन्ट्रोल रुम स्टाफ, डाक मत पत्र स्टाफ, एमसीएमसी स्टाफ, पेड न्यूज टीम, वीडियोग्राफी टीम का प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को


कटनी (21 अक्टूबर)- लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 के अंर्तगत कॉल सेंटरकन्ट्रोल रुम स्टाफडाक मत पत्र स्टाफएमसीएमसी स्टाफपेड न्यूज टीम,वीडियोग्राफी टीम का प्रशिक्षण आगामी सोमवार 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष कटनी में आयोजित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने सभी संबंधित नोडल अधिकारीनिर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियोंकर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित दिनॉंकसमय व स्थान पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.