Header Ads




फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्थैतिक निगरानी दल का प्रशिक्षण 22 व 24 अक्टूबर को


कटनी (21 अक्टूबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत बड़वारा विधानसभा अंर्तगत होने वाले उपनिर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्थैतिक निगरानी दल मे नियुक्त किये गये अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 एवं 24 अक्टूबर को आयोजित किया गया है।
तत्संबंध में फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्थैतिक निगरानी दल का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में शनिवार 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण सोमवार 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियोंकर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि पर उक्त स्थान में समय पर उपस्थित होकर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर प्रशिक्षण प्राप्त करें।

No comments

Powered by Blogger.