पेड न्यूज पर रहेगी 24 घंटे पैनी नजर
कटनी (25 अक्टूबर)- शहडोल उपनिर्वाचन-2016 में निष्पक्ष, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण कराने
के लिये कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में जिले में निर्वाचन से संबंधित तैयारियॉं
की जा रही हैं। कई मामलों में 24 घंटे नजर रखने के लिये कंट्रोल रुम स्थापित किये गये हैं। जिसमें
पेड न्यूज, हेल्पलाईन शिकायत आदि के कंट्रोल रुम शामिल हैं। इन कक्षों के माध्यम से कार्य
में लगे अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन के कार्यों सहित अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर एनआईसी मीटिंग हॉल
के सामने स्थापित पेड न्यूज कक्ष में मॉनीटरिंग का कार्य शुरु हो गया है। इसमें 8-8 घंटे की शिफ्ट में 8-8 कर्मचारी तैनात किये गय
है। जिन्होने स्थानीय केबल एवं प्रदेश से प्रसारित इलेक्ट्रानिक मीडिया की सतत् निगरानी
कर निरंतर पैनी नजर रखा जाना प्रारंभ कर दिया है। प्रिंट मीडिया में भी निगरानी के
तहत सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का अवलोकन करते हुए निगरानी रखी जा रही
है। आयोग के निर्देशानुसार पेडन्यूज से संबंधित मामले सामने आते ही संपूर्ण जानकारी
से संबंधित अधिकारियों एवं निर्वाचन आयोग को तत्काल अवगत कराया जायेगा।
पेडन्यूज कक्ष का समय-समय
पर अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन
अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया है। कक्ष में समस्त इलेक्ट्रानिक
संसाधन उपलब्ध कराये गये है। इस कक्ष में तैनात कर्मचारियों को समिति सदस्य एवं जिला
जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा विशेष समझाईस देकर कार्य करने की विधि बतलाई
गई है। सभी इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के विज्ञापन दर की सूची भी उपलब्ध कराई
गई है।
पेडन्यूज सेल में विशेष रुप
से निर्वाचन संबंधित समाचारों पर पैनी नजर रहेगी। वहीं कंट्रोल रुम व हेल्पलाईन शिकायत
के कार्य के लिये कर्मचारी चौबीस घंटे तैनात हैं। इस कार्य के लिये अलग-अलग शिफ्टों
में कर्मचारी डयूटी लगाई गई है।
No comments