निर्वाचन में हंसते हुए, अच्छे मन से करें कार्य - कलेक्टर
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ
कटनी (26 अक्टूबर)- जो कार्य करना है उसे हंसते हुए अच्छे मन से करें। निर्वाचन में टीम भावना से समन्वय के साथ कार्य करने पर सुगमता के साथ इसे पूर्ण किया जा सकता है। सजगता के साथ डयूटी निभाना और निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न संपन्न कराना चुनौती भरा कार्य है। मुझे इस बात की खुशी है कि आप सभी इस चुनौती को स्वीकार कर मतदान के लोक पर्व को संपन्न कराने के लिये प्रशिक्षण ले रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है, इस चुनौती पर खरे उतरेंगे।
यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने कटनी के 8 मतदान केन्द्रों में प्रशिक्षण ले रहे मतदान दलों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि हर कदम पर प्रशासन आपको मार्गदर्शन एवं सुरक्षा प्रदान करते हुए आपकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेगा। मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों को तत्कालिक उपचार के लिये वृहद् मेडिकल किट प्रदान की जायेगी।
प्रशिक्षण केन्द्र - जिला पंचायत

ऽ मतदान दलों को प्रत्येक 10 मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री टेबल पर ही नोडल अधिकारी उपलब्ध करायेंगेे।
ऽ मतदान सामग्री में उपलब्ध चेकलिस्ट के अनुसार मतदान दलों को चैक करना होगा संपूर्ण सामग्री।
ऽ पीठासीन अधिकारी को ईव्हीएम मशीन की संपूर्ण जॉंच वितरण स्थल, मतदान केन्द्र पर करना होगा।
ऽ सामग्री कम होने पर नोडल अधिकारी आवश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध करायेंगे।
ऽ मतदान केन्द्रों पर पहुॅंचकर एवं मॉकपोल के पहले दोनों बार 100 मीटर के दायरे को चैक कर सुनिश्चत करना होगा, कि आदर्श आचरण संहिता का पालन हो रहा है।
ऽ सेक्टर ऑफीसर व नोडल अधिकारी एवं एसडीएम के सतत् संपर्क में रहेंगे पीठासीन अधिकारी।
ऽ मॉकपोल राजनैतिक दलों के एजेंटों की उपस्थिति में प्रातः 6 बजे तक अवश्य कराया जाये। मॉकपोल की रिपोर्ट तत्काल भेजें एवं निर्वाचन को पूर्णतः निष्पक्षता पूर्वक संपन्न करायें।
ऽ मतदान केन्द्रों में मोबाईल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। सुरक्षाकर्मी करेंगे कार्यवाही।
ऽ बैलेट यूनिट को खिड़कियों के आसपास ढ़ंककर रखें।
प्रशिक्षण केन्द्र - मॉडल स्कूल

ऽ मतदान समय पर प्रारंभ करायें। मतदान कक्ष के बाहर की कतारें लगवायें। कतारें व्यवस्थित रुप से लगाई जायें।
ऽ 900 से अधिक मतदाताओं पर मतदान केन्द्रों में 1 अतिरिक्त कर्मचारी दिया जायेगा।
ऽ मतदान सामग्री वितरण के समय नोडल अधिकारी के बाहों में बंधे रहेंगे बैंड, ताकि पहचान आसानी से हो।
ऽ स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संपन्न करायें।
ऽ किसी भी समस्या होने पर तत्काल सेक्टर अधिकारी व नोडल अधिकारी को बताया जाये।
ऽ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सख्ती से करें।
ऽ ईव्हीएम मशीन की चेकिंग सूक्ष्मता पूर्वक करें।
ऽ मतदान के अंतिम समय में मतदान परिसर के भीतर आये मतदाताओं को बाहर लगी कतार में उल्टे क्रम में पर्ची बांटें।
ऽ समय पर सील सील करें।
ऽ बड़वारा में सामग्री जमा करने वाले स्थल पर मतदान सामग्री किसी भी काउंटर में जमा की जा सकेगी।
प्रशिक्षण केन्द्र - नगर निगम
नगर निगम के हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में पहुॅंचकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को वृहद् प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं एवं शंकाओं का निवारण किया। उन्होने कहा कि-
ऽ मतदान संबंधी आंकड़े एवं संपूर्ण कार्यवाही की दो बार क्रॉस-चेकिंग करें।
ऽ टीमवर्क के साथ काम करें।
ऽ लाईट न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में 2-2 पेट्रोमैक्स उपलब्ध कराई जायेगी।
ऽ निर्वाचन ड्यूटी नहीं कटेगी। अपने-अपने उत्तरदायित्व, हंसकर निभायें।
ऽ मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के लिये प्रत्येक सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
ऽ ईव्हीएम मशीनों को चैक कर स्विच ऑफ जरुर करें ताकि बैटरी खत्म न हो।
प्रशिक्षण केन्द्र - शासकीय तिलक महाविद्यालय
प्रशिक्षण के अंतिम चरण में शासकीय तिलक महाविद्यालय के हॉल क्रमांक-1, 2, 3, 4 में उपस्थित मतदान दल कर्मियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने कहा कि, मतदान प्रक्रिया को बेहद सतर्कता व सजगता के साथ प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए मतदान दल प्रक्रिया को पूर्ण करायें।
यहॉं पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एन डी गुप्ता, प्राचार्य सुधीर खरे, प्रोफेसर एस वी भारद्वाज, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण के डी सिंह, मास्टर ट्रेनर्स डॉ0 संुनील वाजपेयी, मुकेश द्विवेदी, विभा श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, एन पी गुप्ता, राकेश बारी, जी पी यादव, अशोक उपाध्याय व ए के वारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी बताया प्रशिक्षण में
ऽ एबसेंट स्विफ्टिंग, डिलीटेड, नोटा, ईडीसी, सीएसवी, बीएलओ, सीआरसी, स्वीप का रखें विशेष ध्यान।
ऽ मतदान समाप्ति समय के वक्त परिसर में उपस्थित लोगों की वीडियोग्राफी जरुर करायें।
ऽ मतदान दल सुधारात्मक रवैया अपनाये व परस्पर समन्वय के साथ काम करें।
ऽ स्कूलों में किसी भी राजनैतिक दलों के छायाचित्रों को अलग करायें।
ऽ प्रत्येक दो घंटे के मतदान की रिपार्ट करें।
ऽ द्वितीय प्रशिक्षण के समय मतदान दल के सभी अधिकारियों के मोबाईल नंबर प्राप्त करें।
ऽ चिन्हित प्रति के सभी विभागों का मिलान एवं आवंटित केन्द्र का मिलान, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिप सील, निविदत्त मतपत्र विशेष टैग, ऐड्रेस टैग का मिलान व उनके क्रमांक को नोट करना पीठासीन अधिकारी का दायित्व होगा।
ऽ पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी पूर्ण रुप से भरेगा।
ऽ चैलेंज वोट व टेंडर वोट पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
No comments