Header Ads




7 नवम्बर तक होंगे नेशनल मीडिया अवार्ड के नामांकन ं


कटनी (30 अक्टूबर)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के लिए प्रिंटइन्टरनेट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिये जाने वाले‘‘नेशनल मीडिया अवार्ड‘‘ के नामांकन 7 नवम्बर तक स्वीकार किये जायेगें। नामांकन के लिए आवेदन श्री सुमन कुमार दासअवर सचिव (कम्युनिकेशन),भारत निर्वाचन आयोगनिर्वाचन सदनअशोक रोडनई दिल्ली के पते पर भेजे जा सकते है।

No comments

Powered by Blogger.