7 नवम्बर तक होंगे नेशनल मीडिया अवार्ड के नामांकन ं
कटनी (30 अक्टूबर)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के लिए प्रिंट, इन्टरनेट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिये जाने वाले‘‘नेशनल मीडिया अवार्ड‘‘ के नामांकन 7 नवम्बर तक स्वीकार किये जायेगें। नामांकन के लिए आवेदन श्री सुमन कुमार दास, अवर सचिव (कम्युनिकेशन),भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली के पते पर भेजे जा सकते है।
No comments