कटनी जिले की सीमाओं से सटे जबलपुर, उमरिया के नगरों व ग्रामों के शस्त्र जमा करायें
कलेक्टर कटनी ने संबंधित कलेक्टर्स को लिखा पत्र
कटनी (31 अक्टूबर)- लोकसभा उपनिर्वाचन
शहडोल के अंतर्गत 19 नवंबर को जिले की बड़वारा विधानसभा में भी मतदान संपन्न होना
है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न हो सके इसके लिये कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने कलेक्टर जबलपुर एवं उमरिया को पत्र लिखा
है। पत्र में उन्होने दोनों ही कलेक्टर्स से कटनी जिले से लगी सीमाओं के नगर व ग्रामों
के शस्त्र जमा कराने की बात कही है। वहीं निकटतम सीमाओं के नगर व ग्रामों में शराब
की दुकानों पर भी सतत् निगरानी रखने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने
को कहा है।
No comments