Header Ads




ईव्हीएम कमीशनिंग तैयारी संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

ईव्हीएम मशीन के संचालन, संधारण में विशेष ध्यान दें
कटनी (25 अक्टूबर)- जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुनन्दा पंचभाई की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीन की तैयारियॉं (कमीशनिंग) मे संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एन.डी. गुप्ता एवं ईव्हीएम नोडल अधिकारी आरईएस के कार्यपालन यंत्री अनूप मिश्रा भी उपस्थित थे।
     प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी के.डी. सिंह, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. सुनील वाजपेयी, मुकेश द्विवेदी व राजेन्द्र असाटी ने प्रशिक्षणार्थियों को ईव्हीएम मशीन से संबंधित गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।
      प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीनों की प्रथम जॉंच करने, मशीनों का रेेडमाईजेशन, मशीनों की तैयारियों संबंधी समस्त स्टेप एवं मतदान दलों को देने के पूर्व पूरी तरह से मशीनों को तैयार करने संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी ईव्हीएम मशीन है अतः इसके प्रशिक्षण को पूर्णतः गंभीरता व सजगता से लिया जाना चाहिये।

No comments

Powered by Blogger.