Header Ads




एक क्लिक पर मिलेगी लोकसभा उपनिर्वाचन से जुड़ी हर खबर


जनसंपर्क विभाग ने ब्लॉग का किया निर्माण
कटनी (20 अक्टूबर)- लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व निर्वाचन होता है। क्योंकि इसमें नागरिक अपने द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने लिये जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। ऐसे में चुनाव से जुड़ी समस्त सूचनाएं लोगों तक त्वरित गति से पहुंचे इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय कटनी ने एक नवाचार किया है। जिससे एक क्लिक पर लोकसभा के उपचुनाव के संबंध में समस्त जानकारी जिले के प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों, संचार प्रतिनिधियों से लेकर आमजन तक अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर मिलेगी। 
जिला जनसंपर्क कार्यालय कटनी द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय का ब्लॉग http://deokatni.blogspot.in के नाम से 18 अक्टूबर का बनाया गया है। इस ब्लॉग पर शहडोल लोकसभा के अंर्तगत आने वाली जिले की विधानसभा बड़वारा से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी।
एक प्लेटफॉर्म पर विविध वेब लिंक
यदि एक ही प्लेटफार्म पर कई तरह की जानकारी उपलब्ध हो जाए तो काम काफी आसान हो जाता है। ऐसे में जिला जनसंपर्क अधिकारी कटनी द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशन में आम नागरिकों तक निर्वाचन की महत्वपूर्ण सूचनाओं को पहुॅंचाने के लिये तैयार किए गए ब्लॉग पर चुनाव से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देशों की लिंक भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन के अलग-अलग क्षेत्रों की जानकारी, अपने बीएलओे के संबंध में जानकारी भी इस ब्लॉग पर मौजूद लिंक पर प्राप्त की जा सकती है।
सामान्य जानकारी से लेकर चुनावी विश्लेषण तक
जिले में कितने मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता हैं। इसके साथ ही नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट http://www.nvsp.in/ पर जाकर मतदाता से लेकर लोकसभा के चुनाव में अपना योगदान दे रहे प्रशासन, जनप्रतिनिधि, संचार प्रतिनिधियों, सभी के लिए मतदाता संबंधी जानकारी भी एक क्लिक पर उपलब्ध हैं। ब्लॉग के निर्माण का उद्द्ेश्य मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है क्योंकि लोकतंत्र में हर एक मत अमूल्य होता है।
शहर से दूर फिर भी रहेंगे अपडेट

व्यक्ति अपने गांव-शहर से भले ही कितनी दूर क्यों न हो उसे अपने नगर या ग्राम में हो रही चुनावी खबरों के बारे में जानने की चाह रहती ही है। ऐसे में शहडोल लोकसभा उपचुनाव से जुड़ी खबरें इस ब्लॉग के माध्यम से शिक्षा, नौकरी या किसी अन्य वजह से अपने शहर या प्रांत से दूर रह रहे लोगों को भी मिल सकेगी।

No comments

Powered by Blogger.