ईवीएम अपडेट करने हेतु अवश्य प्रशिक्षित करें -कलेक्टर श्री गढ़पाले
जिला पंचायत सभागार
में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न
कटनी (20 अक्टूबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी विशेष गढ़पाले ने आज जिला पंचायत सभागार में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण
के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की धुरी निरुपित करते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर्स जितने
कुशल प्रशिक्षित होंगे, उतनी ही कुशलता से निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षित
कर सकेंगे। निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रशिक्षण देने के लिये आप सभी अच्छे से तैयार
होकर प्रत्येक शंकाओं का समाधान कर लें। किसी भी डाउट को लेकर मेरे समक्ष स्थिति स्पष्ट
करें और मार्गदशन लें। जिससे निर्वाचन कार्य आयोग की दिशा निर्देशों के अनुरुप निष्पक्ष
रुप से संपन्न हो सके।
सभी मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्टर ने
निर्देशित किया कि पूर्ण मनोबल एवं स्वस्थ रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करें। निर्वाचन
कार्य संवेदनशील है। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को निर्वाचन की बारीक से बारीक गतिविधियों
का प्रशिक्षण प्रदान करें। ईवीएम को लेकर कोई दुविधा न हो। उसके संचालन व संधारण के
लिये संबंधितों को पूर्ण रुप से दक्ष करें।
कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में
संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान यह स्पष्ट करें कि वे मतदान केन्द्रों
में पहुॅंचने पर सबसे पहले ईवीएम मशीन चैक करें। मतदान दिवस पर प्रातः मॉकपोल अवश्य
करें। मॉकपोल के पहले सौ मीटर के दायरे का निरीक्षण कर आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन
सुनिश्चित करें। मतदान एवं मतगणना दिवस से संबंधित चीजों की चेकलिस्ट अवश्य तैयार करें।
श्री गढ़पाले ने उपस्थित 19 मास्टर ट्रेनर्स को पिछले
निर्वाचनों को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की बधाई देते हुए कहा कि यह निर्वाचन भी पिछले
बार से बेहतर संपन्न कराना आप लोगों की जवाबदारी है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों,
कर्मचारियों की जानकारी
तत्काल दें। पूर्व में भी जिन लोगों ने प्रशिक्षण ले लिया है। उन्हे इस बार भी प्रशिक्षण
प्रदान करें। मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना दिवस पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उद्घोषणा
के माध्यम से ब्रीफिंग करते हुए जाकर मार्गदर्शन दिया जाये। किसी भी तरह के डाउट का
निराकरण उद्घोषणा के माध्यम से करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले
ने यह स्पष्ट किया कि निर्वाचन में गलतियॉं न ढॅंूढकर उन्हे गाईड करना है और सुधारात्मक
रवैया अपनाना है। आप लोगो का पिछला अनुभव इस निर्वाचन में भी काम आयेगा। नये मतदान
दलों को फील्ड में ईवीएम ऑपरेट करना अवश्य बतायें।
संवेदनशील प्रशासनिक मुखिया होने
की मिशाल पेश करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण दिवस प्रातः
जिला प्रशासन द्वारा नाश्ते की, मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में ही भोजन एवं मतगणना दिवस
पर नाश्ते और भोजन की व्यवस्था कराई गई है। मतदान केन्द्रों में भी आवश्यक वयवस्थायें
कराई जायेंगी। 700 से अधिक मतदाता होने पर उस मतदान केन्द्र में एक अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किया
जायेगा।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर डॉ. श्रीमती सुनन्दा पंचभाई, सीईओ जिला
पंचायत डॉ. के.डी. त्रिपाठी ने भी मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित किया। इस दौरान प्रशिक्षण
के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल
अधिकारी के.डी. सिंह, मास्टर
ट्रेनर डॉ. संुनील वाजपेयी, राजेन्द्र
असाटी, मुकेश द्विवेदी
आदि ने मास्टर ट्रेनर्स को गहन प्रशिक्षण दिया।
वाह डिजिटल क्रांति का ऐसा जीवित उदाहरण जनसंपर्क विभाग ने कर दिखाया है इसके लिए बधाई और आभार ।।। आदिल अज़ीज़।।एडिटर न्यूज़ वर्ल्ड/ digianaa (local news in global way). Maha koushal . Vindhya . Bundelkhand region
ReplyDelete