उद्योग विभाग के शीघ्र लेखक को किया उपजिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्न
कटनी (22 अक्टूबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी में पदस्थ शीघ्र लेखक सुरेन्द्र कुमार झारिया की डियूटी उपजिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्न कर लगाई गई है। झारिया को उपजिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया है।
क्रमांक/214/814/सुनील वर्मा/दुबे/मिश्रा
No comments