प्रशिक्षण हेतु श्री सिंह नियुक्त
कटनी (20 अक्टूबर)- 26 एवं 27 अक्टूबर को मतदान दलों का
प्रशिक्षण प्रदान किये जाने संबंधी आदेश में नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) में संशोधन करते
हुए श्रीमती रमा मीता आर्नाल्ड के स्थान पर शासकीय उ.मा.वि. देवरी हटाई के प्राचाय
के.सी. सिंह को नियुक्त कर आदेशित किया है कि वे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
द्वारा अनुमोदित आदेश का पालन सुनिश्चत करें।
No comments