संपत्ति विरुपण संबंधी कार्यवाही हेतु टीम गठित
3 तहसीलदार व 3 सीईओ प्रतिदिन करेंगे निगरानी
कटनी (20 अक्टूबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा निर्वाचन को निष्पक्ष, निविघ्न संपन्न कराने के लिये आयोग
के निर्देशों के तहत संपत्ति विरुपण कर्मचारी 3 तहसीलदारों व 3 सीईओ सहित 6 सदस्यीय टीम गठित की है।
जो प्रतिदिन संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर इस कार्यवाही को सुनिश्चत कर पालन प्रतिवेदन
से अवगत करायेगी।
इस टीम में बड़वारा के लिये
तहसीलदार एंतोनिया इक्का वानखेड़े, सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा, ढीमरखेड़ा तहसीलों के लिये प्रभारी
तहसीलदार ढीमरखेड़ा अरविंद यादव, सीईओ ढीमरखेड़ा के.के. रैकवार, तहसील कटनी के लिये तहसीलदार विजय
द्विवेदी व सीईओ एस.एस. सिंह को नियुक्त किया गया है।
टीम को निर्देशित किया गया
है कि चुनाव के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों
द्वारा शासकीय, अशासकीय भवनों की दीवारों में लिखे नारे, स्लोगन, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स हटाने की कार्यवाही आज से
निरंतर 17 अक्टूबर
तक क्षेत्रों में भ्रमण कर करेंगे। की गई कार्यवाही की प्रतिदिन रिपोर्ट रिर्टनिंग
ऑफीसर व जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी जायेगी। इस कार्य का पर्यवेक्षण समय-समय पर
ढीमरखेड़ा के एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा किया जायेगा।
संपत्ति विरुपण अधिनियम के
विपरीत कार्य होने पर व्यय की वसूली संबंधित अभ्यर्थी, राजनैतिक दल से की जायेगी।
No comments