Header Ads




निर्वाचन कार्य में लापवाही क्षम्य नहीं-कलेक्टर श्री गढ़पाले


कटनी (19 अक्टूबर)- निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी सजग, चौकन्ने एवं निष्पक्ष होकर कर्मठता पूर्वक कार्य करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बुधवार को सायंकाल बड़वारा में निर्वाचन संबंधी आयोजित जिला स्तरीय बैठक में दिए।
            शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के अंतर्गत बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में निर्वघ्न एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होेंने कहा कि स्वीप की टीम मतदाता जागरूकता के लिए तेजी से कार्य करे। मतदाता जागरूकता के लिए मुनादी, दीवार लेखन के कार्य कराए जाए। जिसमें मतदान की तिथि, मतदान केन्द्र की जानकारी भी हो। मतदाता जागरूकता के लिए एस.एम.एस. किये जाए और मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करें। आमजनों को दी जाने वाले पत्र, पर्ची आदि में मतदाता जागरूकता के नारे लिखे रहें। सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें एवं मतदाताओं को बिना लालच, बिना भय के मतदान करने के लिए जागरूक करें।
            बैठक में अनुपस्थित पीएचई के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है, कि एसडीएम के साथ संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें। चेक पोस्ट पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहे। अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर रहें। जो कार्य में लापरवाही करते हैं उनपर तत्काल कार्यवाही की जाए। अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रहेगे। मंगाई जाने वाली जानकारी संबंधित अधिकारी समय पर उपलब्ध करायेगे। अधिकारी कर्मचारी अपना मोबाईल 24 घंटे चालू रखें।
            मतदान दलों के लिए आरटीओ वाहन व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। 21 अक्टूबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जोनल अधिकारियों के प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि-
  • ·         सभी अधिकारी कर्मचारी अपना मोबाईल 24 घंटे चालू रखें।
  • ·         कार्य में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही।
  • ·         चेक पोस्टों पर वाडियोग्राफर रहेंगे तैनात ।
  • ·         अधिकारी ,कर्मचारी मुख्यालय पर रहें।
  • ·     जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में 21 अक्टूबर को ।
  • ·         मतदान दलों एवं मतगणना में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को 02 बार दिया जाएगा प्रशिक्षण।
  • ·    प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही।
  • ·         मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप टीम करे तेजी से कार्य ।
  • ·         एसडीएम और संबंधित थाना प्रभारी साथ में करें मतदान केन्द्रों का निरीक्षण।



            बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमति सुनंदा पंचभाई, सीईओ जिला पंचायत डॉ.के.डी.त्रिपाठी, एडीशनल एसपी यशपाल राजपूत, एसडीएम कटनी, बड़वारा एवं ढ़ीमरखेड़ा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.