Header Ads




निर्वाचन में संलग्न दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी


कटनी (21 अक्टूबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन से संबंधित सभी टीमों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देशित किया है। जिसके तहत नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित सभी दलों हेतु विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है।
            जिसके तहत आज प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में फ्लाइंग स्कवाड एवं स्थैतिक निगरानी समिति एवं निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंगसहायक व्यय प्रेक्षकवीडियो निगरानी टीमवीडियो अवलोकन टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमें उप.जि.निर्वा.अधिकारी एवं आर.ओ.डी.ई.ओ./डिप्टी डी.ई.ओ.लोकसभा मास्टर ट्रेनर्सटी.ओ. द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी क्रम में 24 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार में पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियोंकॉल सेंटरकन्ट्रोल रुम स्टाफडाक मत पत्र स्टाफएमसीएमसी स्टाफपेड न्यूज टीमवीडियोग्राफी टीम का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। 24 अक्टूबर को ही बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से बीएलओ का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है।
            जिला पंचायत सभागार में 25 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से ई.व्ही.एम. मशीन संबंधी (सीलिंग स्टाफ) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मतदान दलों का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण क्रमशः 26 और 27 अक्टूबर तथा 10 और 11 नवंबर को आयोजित किया गया है।
            मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में दोपहर 2 बजे से आगामी 9 नवंबर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण इसी दिनॉंक को प्रातः 11 बजे सेजोनल ऑफीसर एवं जोनल मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे सेमाईक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण क्रमशः 4 एवं 15 नवंबर को प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है। उक्त सभी प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में होंगे।
            राजनैतिक दलों का द्वितीय प्रशिक्षण मतगणना स्थल बड़वारा में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है। इसी क्रम में सामग्री वितरण व सामग्री प्राप्ति में लगाये गये अधिकारियोंकर्मचारियों का प्रशिक्षण 15 नवंबर को एवं मतगणना कार्य में लगाये गये सहायक रिटर्निंग ऑफीसरमतगणना दलों,टेबुलेशन व सीलिंग कार्य में लगाये गये अधिकारियोंकर्मचारियों का प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण क्रमशः 15 व 21 नवंबर को मतगणना स्थल बड़वारा में आयोजित किया गया है।
            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में संलग्न अधिकारियोंकर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे नियत तिथिसमय पर निर्धारित स्थान में उपस्थित होकर अनिर्वायतः प्रशिक्षण प्राप्त करें। निर्वाचन में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
क्रमांक/203/803/सुनील वर्मा/दुबे/मिश्रा

No comments

Powered by Blogger.