निर्वाचन तक अवकाश के दिनों में कार्यालय खुले रखना सुनिश्चत करें कार्यालय प्रमुख
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने
जारी किये आदेश
कटनी
(22 अक्टूबर)-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने अवकाश के दिनों में भी शासकीय
कार्यालय खुले रखने के आदेश जारी किये हैं। आदेश में उन्होने सभी कार्यालय
प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 23 अक्टूबर रविवार
सहित चुनाव आचार संहिता की समाप्ति तक अवकाश के दिनों में कार्यालय खुले रखना
सुनिश्चत करें। 23 अक्टूबर को मतदान दलों के प्रशिक्षण से
संबंधित आदेश भी वितरित किये जायेंगे। यदि कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक भेजी
जाती है, और वह बैरंग वापस आती है तो कार्यालय प्रमुख के
विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यावाही की जायेगी।
क्रमांक/217/818/सुनील वर्मा/मिश्रा
No comments