निर्भिकता के साथ निष्पक्ष निर्वाचन करायेंगे- कलेक्टर श्री गढ़पाले
स्टेंडिंग कमेटी की दूसरी बैठक संपन्न
कटनी (28 अक्टूबर)- निर्भिकता के साथ निष्पक्ष निर्वाचन कराया जायेगा। लोकसभा उपनिर्वाचन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण तैयारी की गई है। आदर्श आचरण संहिता का भी सख्ती से पालन करायेंगे। यह ़बात आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्टेंडिंग समिति की दूसरी बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने कही। उन्होने समिति सदस्यों को निर्विघ्न और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों और जारी आदेशों, निर्देशों की पूर्ण जानकारी दी। कलेक्टर ने उपस्थित सदस्यों को लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये अनुमोदित सामग्री दर की जानकारी उपलब्ध कराई। श्री गढ़पाले ने कहा कि यह दर आरओ अनूपपुर और संबंधित विभागों से संकलित की गई है। इसके उपरांत रेट फायनल किये गये हैं।
सिंगल विंडो सिस्टम की जानकारी दी
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने सदस्यों को निर्वाचन के लिये की गई सिंगल विंडो व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होने कहा कि एक ही स्थान पर निर्वाचन संबंधी स्वीकृतियॉं आपको मिल सकें। इसलिये कलेक्ट्रेट भवन में ही सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है। आपात कालीन स्थिति के लिये अपर कलेक्टर एवं अपर मजिस्ट्रेट को स्वीकृति प्रदान करने के लिये अधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्ण रुप से एसडीएम ढीमरखेड़ा द्वारा जुलूस, सभाओं, रैली एवं हैलीपेड के लिये स्वीकृति प्रदाय की जायेगी। श्री गढ़पाले ने अपर कलेक्टर एवं संबंधित एसडीएम को क्रॉस-चैक कर स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिये, ताकि समानांतर अनुमति जारी न हो।
लिखित में प्रमाणिक शिकायत करें, होगी कार्यवाही
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने समिति सदस्यों द्वारा आदर्श आचरण संहिता व संपत्ति विरुपण नियम के विषय में बताया गया। इस पर कलेक्टर ने लिखित में प्रमाणिक शिकायत करने की बात कही। उन्होने कहा कि यदि आपकी शिकायत प्रमाणिक पाई जाती है तो अवश्य कार्यवाही की जायेगी। साथ ही श्री गढ़पाले ने स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों से अपनी-अपनी पार्टी के ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के विषय में ब्रीफिंग करने का आग्रह भी किया।
नवाचारों को समिति सदस्यों ने सराहा
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में समिति सदस्यों द्वारा पहली बार सभी संबंधित आदेशों, निर्देशों, सेक्टर अधिकारियों के मोबाईल नंबर, मतदाताओं की स्थिति जैसी सामान्य एवं महत्वपूर्ण जानकारी का फोल्डर सुव्यवस्थित ढंग से उपलब्ध कराये जाने पर इसकी प्रशंसा की। सदस्यों ने कहा कि अब तक पहली बार इस तरह का फोल्डर हमें उपलब्ध कराया गया है। यह अच्छा प्रयास है। वहीं कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में जनसंपर्क विभाग द्वारा ब्लॉग http://deokatni.blogspot.in/ एवं सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर ‘‘जनसंपर्क कटनी‘‘ के अकाउंट पर एक क्लिक में उपलब्ध कराई जा रही निर्वाचन की पल-प्रतिपल की जानकारी भी प्रशंसा की।
निर्वाचन प्रेक्षकों की दी जानकारी, बताया मोबईल नंबर
बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समिति सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया की मॉनीटरिंग के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षकों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये तमिलनाडू कैडर के अधिकारी श्री अनिल मेश्राम को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। वहीं श्री वर्गीश मिश्रा व्यय प्रेक्षक होंगे। स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में समिति सदस्य श्री मिट्ठू लाल जैन, श्री चंन्द्र दर्शन गौर, श्री विजय पटैल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 संनन्दा पंचभाई, एएसपी श्री यशपाल राजपूत, सीईओ जिला पंचायत डॉ0 के डी त्रिपाठी उपस्थित थे।
No comments