Header Ads




निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 16 अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी


कटनी (28 अक्टूबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के प्रथम चरण के दूसरे दिन आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहना 16 अधिकारयिों, कर्मचारियों को उस समय मंहगा पड़ा, जब कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्हें शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये। जो कि जारी भी कर दिये गये हैं। 
अनुपस्थित 16 अधिकारियों और कर्मचारियों में 7 पीठासीन अधिकारी, 7 मतदान दल क्रमांक 1 एवं 1-1 मतदान दल क्रमांक 2 व मतदान दल क्रमांक 3 के अधिकारी शामिल हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने मतदान दल के शासकीय तिलक कॉलेज, नगर निगम, मॉडल स्कूल एवं जिला पंचायत सभाकक्षा में प्रथम चरण के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये थे।
अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों में उपयंत्री रविन्द्र कुमार नाबेदिया, सहायक वाणिज्यकर अधिकारी बी0एल0 रैकवार, उद्यान विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपूत, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग मनोज कौशल, सहायक विकास विस्तार अधिकारी रीठी आर0पी0 खरे, बहोरीबंद उ0मा0वि0 के प्रधान अध्यापक राम शरण मिश्रा एवं उ0मा0वि0 बड़गॉंव के प्रशिक्षक तरुवेर सिंह ठाकुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था कि सातों पीठासीन अधिकारी बिना किसी उचित कारण से प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये थे। 
इसी क्रम में मतदान दल क्रमांक 1 के सात अधिकारियों में वाणिज्यिक कर सर्किल 2 के कराधान सहायक सुरेन्द्र गौरव, सिंगौड़ी विधालय के सहायक शिक्षक फूल चंद्र चौधरी, मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के सहायक मुन्ना लाल अहिरवार, जिला पंचायत के सहायक कृषि उद्यान अधिकारी अखिलेश्वर चौबे, कृषि उपज मडी के सहायक उपनिरीक्षकगण कैलाश रैदास, नरेन्द्र द्विवेदी, संजय मिश्रा शामिल हैं। अधीक्षक आईटीआई कटनी के प्रशिक्षण अधिकारी संजय कुमार हनुमते एवं बड़गांव शा0 उ0 मा0 विद्यालय के सहायक अध्यापक होल सिंह उईके को भी शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

No comments

Powered by Blogger.