मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी
कटनी (26 अक्टूबर)- मतदान दलों का प्रशिक्षण अलग-अलग केन्द्रों पर बुधवार 26 अक्टूबर को रखा गया था। जिसमें 17 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इन अधिकारियों, कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये हैं। गौरतलब है कि मतदान दलों के प्रथम चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ हुआ है। जिला पंचायत, शासकीय तिलक कॉलेज कटनी, नगर निगम कटनी, उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित प्रशिक्षण में 17 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
No comments