Header Ads




निर्वाचन में दूरसंचार व्यवस्थायें दुरुस्त रखें - कलेक्टर श्री गढ़पाले


कटनी (26 अक्टूबर)- 19 नवंबर को शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के अंर्तगत जिले की बड़वारा विधानसभा में भी मतदान होगा। वहीं 25 नवंबर को मतगणना की जायेगी। निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न रुप से संपन्न होव्यवस्थायें सुव्यवस्थित हों। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा सतत् रुप से मॉनीटरिंग की जा रही है। साथ ही सारे संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कार्य संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिये जा रहे है।
            इसी कड़ी में गत् दिवस कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बीएसएनएल के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन के दौरानं दूरसंचार व्यवस्थायें दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होने बीएसएनएल के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि ढीमरखेड़ा और पानउमरिया क्षेत्र की दूरसंचार सेवा जो जबलपुर से संचालित हैउसे समन्वय स्थापित कर सुदृढ़ एवं सुचारु रुप से व्यवस्थित करायें।
            विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के अंर्तगत आने वाले क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर ब्रॉडकास्टिंग के लिये इंटरनेट की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के निर्देश भी कलेक्टर सभागार में बैठक में श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होने स्पष्ट करते हुए कहा कि बीएसएनएल की कनेक्टिविटी के बाद वेबकास्टिंग के लिये जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आवश्यक कार्यवाही त्वरित रुप से करें। कलेक्टर ने बड़वारा में मतगणना स्थल शासकीय मॉडल हायर सेकेड्री स्कूल और रेस्ट हाउस के प्रेक्षक कक्ष में स्थापित संचार सेवा में हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था करने के निर्देश एसडीओ बीएसएनएल को दिये।
14 से 22 नवंबर तक सड़क खुदाई नहीं करने के दिये निर्देश
            बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बीएसएनएल के अधिकारियों को इंटरनेट की व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश देने के साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिये कि किसी भी विभाग द्वारा नालीसड़क की खुदाई या निर्माण कार्य के दौरान दूरसंचार की लाईने क्षतिग्रस्त न हों। उन्होने लोक निर्माण विभागनगर निगममध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरणग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर यह सुनश्चित करने के भी आदेश दिये कि इनके निर्माण कार्य से उस अवधि में दूरसंचार की सेवा किसी भी तरह से बाधित नहीं हो। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने संबंधित क्षेत्र में सभी निर्माण एजेंसियों को सड़क खुदाई का कार्य 14 नवंबर से 22 नवंबर तक नहीं करने के निर्देश भी दिये।

            बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारीएसडीओ (टी) बीएसएनएलएसटीओ (पी) बीएसएनएलजिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.