Header Ads




मतदान मे लगे अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये बड़वारा मे रहेगी पार्किंग व हेल्मेट रखने की व्यवस्था - कलेक्टर


बड़वारा पहुॅंचकर मतदान सामग्री वितरण व वापसी के कार्यों की समीक्षा की
कटनी (27 अक्टूबर)- गुरुवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले औचक रुप से बड़वारा पहुॅंचे। यहॉं पहुॅंचकर उन्होने सामग्री वितरण, सामग्री वापसी एवं मतदान दलों की व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान श्री गढ़पाले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को मतदान दलों में संलग्न लोकसेवकों के वाहन की सुरक्षित व्यवस्था के लिये पार्किंग प्लेस डेव्हलप करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पार्किंग स्थल के साथ ही हेल्मेट रखने की भी बेहतर व्यवस्था करें। ताकि हमारे कर्मचारियों को समस्याओं से दो चार न होनो पड़े।
            निरीक्षण में उन्होने सामग्री वितरण व वापसी में सामग्री रखने के लिये नियुक्त किये गये कर्मचारियों को मतदान दलों के साथ शालीनता से व्यवहार करने की बात कही। उन्होने कहा कि जिन काउंटिंग टेबल पर जिन कर्मचारियों की डयूटी हो वे पहले से अभ्यास कर लें। टेबल्स पर व्यवस्थित ढंग से मतदान दलों को सामग्री वितरित की जाये।
मतदान केन्द्रों में पेट्रोमैक्स या एलईडी लाईट की भी रहे व्यवस्था
            कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बड़वारा में संबंधित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मेरे निरीक्षण के साथ ही सेक्टर अधिकारियों और एसडीएम द्वारा किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट देख लें। जहॉं जा कमी है, उसे दुरुस्त करायें। इस दौरान उन्होने मतदान केन्द्रों पर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के रुप में पेट्रोमैक्स या एलईडी लाईट रखवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। श्री गढ़पाले ने बीआरसी और बीईओ को मतदान केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
रिजर्व में भी रखें वाहन
            तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम बड़वारा व परिवहन अधिकारियों को वाहनों की रिजर्व में व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एसडीएम बड़वारा के निर्देशन में वाहनों को उपयोग में लिया जाये। 

No comments

Powered by Blogger.