Header Ads




जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आज


निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर इलेक्शन सुपरवाईजर को शोकाज नोटिस जारी
कटनी (27 अक्टूबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के मद्धेनजर जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की दूसरी बैठक का आयोजन आज शुक्रवार को होगा। बैठक दोपहर 12 बजे से कलेक्टर सभागार में आयोजित होगी। वहीं निर्वाचन कार्य में कोताही व लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने इलेक्शन सुपरवाईजर एन0एस0 बघेल को शोकाज नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा 28 अक्टूबर को स्टेंडिंग कमेटी की दूसरी बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन इलेक्शन सुपरवाईजर द्वारा संबंधित समिति सदस्यों को 27 अक्टूबर की सूचना दी गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

            उल्लेखनीय है कि लोकसभा उपनिर्वाचन के मद्धेनजर जिले की बड़वारा विधानसभा मे 19 नवंबर को मतदान एवं 22 नवंबर को मतगणना होनी है। इसकी तैयारी युद्वस्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा कराई जा रही है। साथ ही निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने पर दोषियों के विरुद्व कार्यवाही भी की जा रही है। इसके तहत ही अब तक आदर्श आचरण संहिता प्रभावी होने के बाद भी बिना अनुमति मुख्यालय में अनुपस्थित रहने पर संभागीय परियोजना यंत्री पीडब्लयूडी परियोजना क्रियांन्वयन ईकाई कटनी को भी शोकाज नोटिस थमाया गया है। वहीं मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 17 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

No comments

Powered by Blogger.