Header Ads




जिले के दूरस्थ अंचलों के 13 ग्रामों में पहुंचे कलेक्टर और एसपी

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
ग्रामीण मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति किया जागरुक
न डरेंन लोभ में आयें - मतदान करने अवश्य जायें
कटनी (15 नवंबर)- मंगलवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी जिले के दूरस्थ अंचलों के 13 ग्रामोंतिलमनसगौनाकोठीदादर सिहुड़ीबांधपालीपिंडरईपरसेलनैगवांघुघराटोला और भार बरेली पहुंचे। यहां पहुंचकर कलेक्टर और एसपी ने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें बिना डरेबिना लोभ में आयेनिष्पक्ष रुप से निर्भीकता के साथ नैतिक मतदान करने के प्रति जागरुक किया। गौरतलब है कि शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के मद्धेनजर 19 नवंबर शनिवार को मतदान होनो है। इसमें प्रातः 7 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
काये दादाचुनाव कब है ?
           निरीक्षण के दौरान कोठी पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की। इस मौके पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपस्थित ग्रामीण से गांव के लहजे में पूछाकाये दादा चुनाव कब होने है कछु पता है। बाहर के लोग आके डरा तो नहीं रये। यदि डरावें तो मतदान केन्द्र के सामने लिखे नंबर में तुरंत शिकायत करियो। डरबे की बात नइयॉं। अधिकारी आयेंगे और सहयोग भी करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार ढीमरखेड़ा को रेम्प दुरुस्त कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।
शेडो एरिया के 13 मतदान केन्द्रों पर स्टेटिक वायरलेस सिस्टम होगा
            बड़वारा विधानसभा में आने वाले क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मोबाईल नेटवर्क न होने की बात सामने आने पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने तहसीलदार को एैसे मतदान केन्द्रों में अलर्ट रनर नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि रनर की बाईक में पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में रहे। ये पूर्व में ही सुनिश्चित करें। शेडो एरिया में आने वाले 13 मतदान केन्द्रांे पर स्टेटिक वायरलेस सिस्टम लगाये जाने की जानकारी एसपी श्री तिवारी ने दी। उन्होने कहा कि पुलिस टीम के पास वायरलेस वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध रहेंगे।
मतदाता पर्ची मिली कि नहीं ?
           
तिलमनसगौनाकोठीदादर सिहुड़ीबांधपालीपिंडरईपरसेलनैगवांघुघराटोला खाम्हॉं और भार बरेली पहुंचे कलेक्टर व एसपी ने ग्रामीणों को नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए मतदाता पर्ची प्राप्त होने की जानकारी भी ली। दोनो ही अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछा कि क्या आप लोगों को मतदाता पर्ची मिल गई हैं। नहीं मिली तो कौन देगा अधिकांश स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा मतदाता पर्ची प्राप्त होने की जानकारी दी गई। जिन स्थानों पर मतदाता पर्ची नहीं मिलने की बात सामने आई। वहां कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी बीएलओ को मतदान दिवस के पूर्व हर परिस्थिति में मतदाता पर्ची वितरित करने के निर्देश दियें।
3 चैक पोस्ट पर औचक रुप से पहुंचे कलेक्टर व एसपी
प्रत्येक गाड़ी चैक करने के दिये निर्देश
निर्वाचन क्षेत्र में किं्रटिकल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान औचक रुप से कलेक्टर श्री गढ़पाले और एसपी श्री तिवारी परसेल चैकपोस्टटोला चैकपोस्ट और पानउमरिया चैकपोस्ट पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही कलेक्टर ने सीधे संधारित रिकॉर्ड का अवलोकन किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने तैनात जवानों से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी ली। दोनो ही अधिकारियों ने चैकपोस्ट पर तैनात टीम को सभी वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्भीकता से अपनी ड्यूटी करें। निष्पक्ष होकर काम करें।
दीवारों पर मतदाता जागरुकता के स्लोगन को सराहा
बड़वारा विधानसभा के अंतर्गत ढीमरखेड़ा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में कराये गये दीवार लेखन के कार्य की कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्रशंसा की। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों सहित गांवों में सरल रुप से दिखने वाले स्थानों पर मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित करने वाले स्लोगन बेहतर ढंग से लिखे हुए हैं। यह स्वीप एक्टिविटि का अच्छा प्रयास है।
मेन्यू तो हो रहा फॉलोअब गुणवत्ता पर दें ध्यान
            कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने तिलमनसगौनाकोठीदादर सिंहुड़ी और बांध में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों के लिये बनाये गये मध्यान भोजन का भी जायजा लिया। इस दौरान सभी जगहों पर मेन्यू अनुरुप भोजन बनता हुआ पाया गया। लेकिन इस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी स्वसहायता समूहों को मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिये।

            इस दौरान तहसीलदार अरविंद यादव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के0के0 रैकवार भी मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.