Header Ads




कामगारों के लिये 19 नवंबर को सवैतनिक अवकाश घोषित


कटनी (1 नवंबर)- प्रदेश शासन के श्रमायुक्त द्वारा शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के मतदान दिवस 19 नवंबर को कामगारों के लिये सवैतनिक अवकाश के आदेश जारी किये हैं।
      भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र के मतदान दिवस पर श्रमविभाग द्वारा निर्देशों के परिपालन में सभी व्यापारियोंऔद्योगिक संस्थानों व अन्य उद्योगों के संचालकों को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस पर प्रत्येक कामगारों को सवैतनिक अवकाश प्रदान करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये किकिसी भी कार्य व व्यवसाय में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति मतदान दिवस पर मतदान से वंचित न रहे। इस कार्य के लिये उन्हें सवैतनिक अवकाश प्रदान करें। एैसे संस्थान जहॉं कोई खतरा व सारवान हानि (सब्स्टेंशियल लॉस) वाले निर्वाचकों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।

      आदेश का उल्लंघन करने वाले नियोजकों पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

No comments

Powered by Blogger.