ग्रामों में भी करायें वॉर्डवार मुनादी, अधिकारी सतत् कर रहे हैं मॉनीटरिंग
मतदान केन्द्रों का भी कर रहे हैं निरीक्षण
कटनी (31 अक्टूबर)- लोकसभा उपनिर्वाचन
के मद्धेनजर निर्वाचन की तैयारियॉं जिले जोरों-शोरो से जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशन में सक्रियता से प्रशासकीय अमले द्वारा कार्य किया
जा रहा है। ताकि सुगमता के साथ ही शांति एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन संपन्न हों।
इसी के मद्धेनजर सोमवार को तहसीलदार ढीमरखेड़ा अरविंद यादव ने देवरी बिछिया,
गुड़ा, सुनरखेड़ा,
सिलोंड़ी, हल्का, दसरमन, गोपालपुर और घना में
स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम के कोटवारों को गॉंव के प्रत्येक
वार्ड में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मुनादी करने के निर्देश दिये।
श्री यादव ने कहा कि सभी कोटवार अपनी मुनादी
में मतदाताओं से भय, डर और लोभ मुक्त होकर नैतिक मतदान करने का संदेश दें। इस दौरान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के0 के0 रैकवार भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित
अधिकारियों को सक्रियता के साथ प्राथमिक तौर पर मतदान केन्द्रों को तैयार करने के निर्देश
दिये गये हैं। ताकि सभी मतदान केन्द्रों में प्राथमिक सुवधिायें उपलब्ध रहें। इसी के
मद्धेनजर अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही मतदान
केन्द्रों के बाहर कराये गये लेखन कार्य की भी मॉनीटरिंग की जा रही है।
No comments