माईक्रो ऑर्ब्जवर के प्रशिक्षण में 20 अनुपस्थित
कलेक्टर ने जारी किया शोकाज नोटिस - दो दिन में दें जवाब
कटनी (05 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन सुचारु रुप से संचालित कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने एक बार फिर सख्त तेवर दिखलाये हैं। प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 20 अधिकारियों, कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी कर उनसे 2 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
उल्लेखनीय है कि, 4 नवंबर को जिला पंचायत सभागार में आयोजित माईक्रो ऑब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर यह कार्यवाही की गई है। नोडल अधिकारी मेनपावर ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर आयुध निर्माणी के 13 अधिकारियों, कर्मचारियों को, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कुटेश्वर के 3 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं सूची में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 3 अधिकारी एवं एलआईसी के 1 अधिकारी भी शामिल हैं।
नोडल अधिकारी मेनपावर ने बताया कि, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयुध निर्माणी कटनी के अफजाजुल हक, अंबिका प्रसाद, सी0डी0 बकोडीकर, ए0एन0 दर्जी, पर्थ पॉल, के0के0 लिखानिया, अजय कुमार, विजेन्द्र कुमार मीणा, नवीन शर्मा, आनंद प्रभाकर मेसा, सचिन आर्या, रंजन कुमार सिंह, अतीस राज, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के विनय कुमार पंकज, उमाकांत महंता एवं आनंद मुकुल पाण्डे, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संतोष कुमार ओझा, आदित्य शर्मा एवं अमर कुमार के साथ एलआईसी के मुकेश कुमार कनोजिया को शोकाज नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 का स्पष्ट उल्लंघन आपके प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के कृत्य से हुआ है। दो दिवस के भीतर समक्ष में समाधान कारक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
No comments