Header Ads




अपने कार्यों में मुस्तैद रहें सभी निगरानी दल - व्यय प्रेक्षक श्री सिंह


कटनी (11 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन की बड़वारा विधानसभा में मॉनीटरिंग के लिये तैनात किये गये सभी निगरानी दल मुस्तैदी से कार्य करें। यह निर्देश व्यय मॉनीटरिंग के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शहडोल संसदीय उपनिर्वाचन के लिये नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक श्री ए0के0 सिंह ने दिये। शुक्रवार की दोपहर को व्यय प्रेक्षक श्री सिंह कटनी पहुंचे। यहां पर उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में एसएसटी टीम, वीएसटी टीम, वीवीटी टीम और एमसीएमसी टीम के नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में सभी टीमों के गठन का उद्वेश्य स्पष्ट करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में चुनावों में जन-बल और बाहुबल से अधिक धन-बल का उपयोग प्रत्याशियों द्वारा किया जाता है। यह नैतिक मतदान के लिये रोड़ा है। इसलिये सभी टीमों में लगे अधिकारी और कर्मचारी संजीदगी के साथ अपना कार्य करें। ताकि निष्पक्षता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो।
जांच के लिये बनाये गये 17 चैक पोस्ट
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने चारो ही टीमों द्वारा किये जा रहे अनुवीक्षण के कार्य की विस्तृत जानकारी व्यय प्रेक्षक को दी। उन्होने बताया कि बड़वारा विधानसभा में इंटर होने के लिये 17 रास्ते हैं। सभी 17 मार्गेां पर चैक पोस्ट लगाये गये हैं। सभी चैक पोस्ट पर आने वाले वाहनों की जांच कराई जा रही है। वीडियोग्राफर्स को भी चैक पोस्ट पर लगाया गया है।
त्वरित रुप से भेजें जानकारी
बैठक में व्यय प्रेक्षक ने सभी निगरानी दलों के नोडल अधिकारियों को समय पर प्रतिदिन निर्धारित प्रारुप में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि फ्लाइंग स्काड फील्ड में आदर्श आचरण संहिता का पालन सख्ती से कराये। रैलियों में या अन्य एैसे वाहन जिनसे राजनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उनकी जांच करें। बिना अनुमति पाये जाने पर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण बनायें। वीएसटी टीम एैसे प्रकरणों में वीडियो रिकॉर्डिंग करते वक्त स्थान, दिनांक और समय व उपयोग का कारण जरुर जानें और रिकॉर्ड करें।
वॉट्सएप मॉनीटरिंग को सराहा
            निगरानी दलों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने व्यय प्रेक्षक को व्यय मॉनीटरिंग के लिये पृथक से वॉट्सएप ग्रुप बनाने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस ग्रुप पर एसएसटी टीम, वीएसटी टीम, वीवीटी टीम और एमसीएमसी के नोडल अधिकारी सहित सदस्य भी शामिल हैं। आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन के साथ ही एआरओ या प्राधिकृत सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी की जाने वाली अनुमति की जानकारी इस ग्रुप में जारीकर्ता अधिकारी द्वारा दी जाती है। वहीं कार्यवाही करने पहुंची टीमों द्वारा भी फोटो के साथ रिर्पोटिंग की जाती है। वॉट्सएप पर सक्रिय मॉनीटरिंग की प्रशंसा भी व्यय प्रेक्षक द्वारा की गई।
पेडन्यूज मॉनीटरिंग सेल का किया व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण
            शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की निगरानी के लिये कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर बने पेडन्यूज मॉनीटरिंग सेल एवं एमसीएमसी का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री ए0के0 सिंह ने कलेक्टर श्री गढ़पाले के साथ किया। उन्होने मॉनीटरिंग सेल में कार्य कर रहे कर्मचारियों से पेडन्यूज मॉनीटरिंग की जानकारी ली। रिकार्ड एवं पंजी में दर्ज जानकारी का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक ने व्यवस्थायें दुरुस्त पाई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 के0डी0 त्रिपाठी, एआरओ जे0पी0 धुर्वे मौजूद थे।

No comments

Powered by Blogger.