एसएसटी टीम में 48 सहायक नियुक्त
17 चैक पोस्टों पर रखेंगे निगरानी
कटनी (1 नवंबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये गठित की गई एसएसटी टीमों के लिये 48 सहायकों की नियुक्ति की गई है। जिन्हे निर्देशित किया गया है कि वे एसएसटी टीम के नोडल अधिकारी व प्रभारी अधिकारियों के मार्गदर्शन में 17 चैक पोस्टों में तैनात होकर अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।
बड़वारा क्षेत्र के मझगवां, बसाड़ी, अमाड़ी, विलायतकलां, माधव नगर क्षेत्र के छहरी व निवार, एनकेजे क्षेत्र के छपरवाह घाट व सरसवाही मोड़, स्लीमनाबाद क्षेत्र के संसारपुर, कुसेरा, बंधी रेल, उमरियापान क्षेत्र के टोला नदी के पास, धनवाही, परसेल व भनपुरा एवं ढीमरखेड़ा क्षेत्र के दसरमन व हल्का (सिलौंड़ी) में उक्त शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में तैनात पटवारियों, ग्राम पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्वाचन संबंधी सौंपे गये कार्यों को निष्पक्षता, सजगता के साथ निभायें। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
No comments