Header Ads




निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामों में पहुंच रहा मतदाता जागरुकता दल नैतिक मतदान के प्रति कर रहा प्रेरित

’’जब होगा मतदान सही - तभी होगा हर काम सही’’
’’मताधिकार का सम्मान करें - पहले चलो मतदान करें’’
’’जाने अपने मन की ताकत - मताधिकार का करें प्रयोग’’
निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामों में पहुंच रहा मतदाता जागरुकता दल
नैतिक मतदान के प्रति कर रहा प्रेरित
कटनी (04 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये 19 नवंबर शनिवार को मतदान होना है। इसमें जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और बिना डर, भय और लोभ के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिये प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित दलों ने गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न ग्रामों में चौपाल लगाकर सामूहिक परिचर्चा का आयोजन कर और रैलियां निकालकर मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित किया।
      मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जहां गुरुवार को बड़वारा के बसाड़ी के 3 केन्द्रों, प्राथमिक शाला भवन बरगवां के 4 केन्द्रों, कटनी के देवरी हटाई के 2 केन्द्रों, ढीमरखेड़ा के सैलारपुर, बरौदा एवं सगौना के 3 केन्द्रों में दलों द्वारा नैतिक मतदान के प्रति चेतना लाई गई। वहीं शुक्रवार को सल्हना, बड़ागांव, कौडिया, भूला, उमरियापान और पिपरिया झिन्ना में विभिन्न जागरुकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमे शामिल दल के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरुकता की अलख जगाई गई।
जब होगा मतदान सही - तभी होगा हर काम सही
      जब होगा मतदान सही - तभी होगा हर काम सही। मताधिकार का सम्मान करें - पहले चलो मतदान करें। सारे काम छोड़ दो - सबसे पहले वोट दो। पहले मेरा वोट डलेगा - चूल्हा उसके बाद जलेगा। जैसे प्रेरक स्लोगनों के साथ स्वीप टीम ने विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने मोहल्ले-मोहल्ले घूमकर मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने अभिभावकों एवं मतदाताओं से अपील की कि, हम अपने मताधिकार की ताकत को समझें, जानें, बूझें ओर मत का प्रयोग जरुर करें।
लगाई चौपाल, ईव्हीएम मशीनों का किया प्रदर्शन
      मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में उन मतदान केन्द्रों पर विशेष रुप से फोकस कर गतिविधियां संचालित कराई जा रही हैं, जहां गत चुनावों में बहुत ही कम मतदान हुआ है। इन मतदान केन्द्रों एवं बस्तियों में गुरुवार एवं शुक्रवार को स्वीप दलों द्वारा चौपालों का भी आयोजन किया गया। जगह-जगह चौपाल लगाकर जहां मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति दल सदस्यों ने प्रेरित किया। वहीं ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन भी किया गया। इसके माध्यम से मतदाताओं को बताया गया कि आप मतदान वाले दिन किस तरह से वोट डालेंगे। साथ ही आपका मत डल गया इसकी पुष्टि कैसे होगी।
यहां भी होगा मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन
अभियान के तीसरे दिन 5 नवंबर को बड़वारा विकास खण्ड के रोहनिया, अमगवां, कटनी विकासखण्ड के बड़खेड़ा, ढीमरखेड़ा के मुडि़यापुरवा, धरवारा, देवरी (मड़वारी) में यह अभियान चलाया जायेगा।
      ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘ सहित अन्य नारों की गूंज के साथ लोकतंत्र के महापर्व पर शतप्रतिशत मतदान करने के लिये 7 नवंबर यह अभियान बड़वारा के भजिया, भगनवारा, ढीमरखेड़ा के पौनिया, डुली, भरगवां और महगर्वा में एवं अंतिम दिवस 8 नवंबर को बड़वारा के चांदन, कटनी के केवलारी, ढीमरखेड़ा के देवरी, करही, दादर सिंहुड़ी, दशरमन में यह शिविर आयोजित होंगे।
मतदाता जागरुकता अभियान में आदिवासी ग्रामों में विशेष फोकस
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा के 25-25 एैसे गांवों का स्वीप एक्टिविटी के तहत चयन किया गया है। जहां आदिवासियों की संख्या 90 प्रतिशत से अधिक है। इन गांवों में परिचर्चा, संगोष्ठी, व चौपालों के साथ ही मतदाता जागरुकता अभियान की टीम भेजकर आदिवासियों को नैतिक मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राम सभा की मीटिंग बुलाकर इन क्षेत्रों की समस्त ग्राम पंचायतों में बिना भय एवं लालच के नैतिक मतदान करने के लिये समझाईश दी जा रही है।
युवाओं को कैंपस एम्बेसेडर कर रहे नैतिक मतदान के लिय प्रेरित

      शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में कैंपस एम्बेसेडर भी नियुक्त किये गये हैं। ये युवाओं को नैतिक मतदान के प्रति निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं। महाविद्यालय में नैतिक मतदान, मताधिकार की ताकत जैसे अन्य विषयों पर वाद्-विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया है। इसी क्रम में महिलाओं को भी मतदान में समावेशित एवं जागरुक करने के उद्वेश्य से उनके टर्नआउट का विश्लेषण कर 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों को चयनित कर महिलाओं में भी मताधिकार प्रयोग के प्रति जागरुकता लाने के लिये गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। मतदाता जागरुकता अभियान का ग्रामीण अंचल में व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। ग्रामवासी मतदान की ताकत को समझने भारी संख्या में चौपालो एवं संगोष्ठियों में उपस्थित होकर संकल्प ले रहे हैं कि वे मतदान दिवस पर मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व को अवश्य सफल बनायेंगे।

No comments

Powered by Blogger.